asd
Friday, November 8, 2024
to day news in chandigarh
Homeहिमाचलएक माह पहले कैफे में रख गया था सामान नाले में मिला...

एक माह पहले कैफे में रख गया था सामान नाले में मिला इस्राइली नागरिक का शव

ब्यूरो रिपोर्ट :4 जनवरी 2018
धार्मिक नगरी मणिकर्ण के साथ लगते कंडीनाला नामक स्थान पर एक इस्राइली नागरिक का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है। इस्राइली दूतावास को भी सूचित कर दिया गया है। मणिकर्ण चौकी प्रभारी एएसआई नंदलाल ठाकुर ने कहा कि इस्राइली पर्यटक छह दिसंबर को कसोल से ग्राहण की ओर निकला था। वह अपने सामान से भरे बैग को कसोल स्थित एक कैफे में रखकर गया था।

विदेशी ने कैफे वालों से एक माह बाद लौटने की बात कही थी, लेकिन बुधवार को किसी राहगीर ने उसका शव ग्राहण गांव के साथ कंडीनाला में देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची मणिकर्ण पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। विदेशी के पास से किसी तरह के कागज नहीं मिले हैं। विदेशी का मुंह एक तरफ से किसी जंगली जानवर की ओर से नोचा गया है।

अब पुलिस की नजर पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी है। इससे ही विदेशी की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

उधर, एएसपी कुल्लू एनएस नेगी ने कहा कि पुलिस ने इस्राइली दूतावास को इसकी सूचना दे दी है। वीरवार को दूतावास की एक टीम कुल्लू पहुंच रही है। पुलिस ने केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments