asd
Friday, November 8, 2024
to day news in chandigarh
Homeपंजाबमीडिया के सामने फुट फुट कर रो रही लड़की की दिलदहला देने...

मीडिया के सामने फुट फुट कर रो रही लड़की की दिलदहला देने वाली दास्तान.

ऑय 1 न्यूज़ चेंनेल

डेस्कटॉप रिपोर्ट अभिषेक धीमान

इंसाफ मांगने आई सुबीना को अपनी हवस का शिकार बनाना चाहता था एएसआई गुरमेल सिंह सबीना की मां का इंतकाल हो चुका है , बाप को दिखाई नहीं देता , सबीना को नशे की यादी बना दिया था और सुबिना छोटा बच्चा है एमएलए धीमान एसपीडी और एएसआई गुरमेल पर सुविना ने लगाए संगीन इल्जाम. आज मोहाली की क्राइम ब्रांच में एक मुसलमान लड़की जो के जिला संगरूर की रहने वाली है उसके पति ने कई सालों से उसको नशे के इतने इंजेक्शन दिए कि वह नशे की शादी हो गई और उसको नशा छुड़ाने के लिए 6 महीने नशा छुड़ाओ केंद्र में रहना पड़ा । इस बात का पुलिस को बताया और अपने पति से जान की दुहाई लगाई पुलिस के पास फरियाद की पुलिस से इंसाफ मांगने गई सुबीना को एक पुलिस के ही एएसआई गुरमेल ने अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा बिना किसी महिला कॉन्स्टेबल के उस को अकेले में कमरे में बिठाकर पूछताछ के बहाने सारे शरीर पर हाथ फेरा , उसकी बाजू पकड़ी अश्लील हरकतें की हवस का शिकार बनाना चाहा जब लड़की ने शोर मचाया तब घरवालों ने भागकर उसको एएसआई गुरमेल के चुंगल से छुड़वाया एक जो लड़की पहले ही इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही थी उसको पुलिस के एएसआई गुरमेल ने इंसाफ दिलाने के बदले खुद ही हवस का शिकार बनाना चाहा और अभी भी वो इंसाफ के लिए धक्के खा रही है जब इसकी शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की गई तो किसी ने भी उसकी मदद नहीं की जबकि दूसरी तरफ पुलिस के एएसआई की की तरफदारी की इसकी शिकायत महिला कमिशन को भी की गई लेकिन वहां से भी सुबीना को इंसाफ नहीं मिला । वह अपने परिवार में अब अकेली ही है जबकि उसका एक मामा जो के मस्जिद में मॉल्वी है उसको दवाई दिलाता है उसकी देखरेख करता है इसके चलते पुलिस ने उसको भी धमकियां देनी शुरू कर दी है कि वह इसके से हट जाए नहीं तो उसको किसी झूठे केस में फंसा दिया जाएगा इस पूरी वारदात को सुबीना के मामा सौदागर अली ने मीडिया के सामने बताया और उन्होंने मीडिया से और पंजाब सरकार से गुहार लगाई है कि उनको इंसाफ दिलाया जाए नहीं तो उनको कहीं ना कहीं किसी झूठे केस में फंसा के मारा भी जा सकता है अब देखने वाली बात यह है कि एक लड़की जो पुलिस के पास इंसाफ मांगने गई उसको ही हवस का शिकार बनाने वाले एएसआई गुरमेल ने कमरे में बुलाकर उसके साथ ऐसी हरकतें कि जिससे वह लड़की आज भी सहमी हुई है उसकी मां का देहांत हो चुका है उसका छोटा बच्चा है और उसके बाप को दिखाई नहीं देता इतना प्रकोप झेल रही लड़की पर एएसआई गुरमेल ने तरस नहीं किया बल्कि उसको अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments