आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप
विकास खंड राजगढ़ की ग्राम पंचयात भानत में युथ मीडिया क्लब धामला पझौता के अथक प्रयासों से व आयुर्वेद विभाग सिरमौर के सौजन्य से एक दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद शिविर का आयोजन भाणत पंचायत के गाँव फागू में किया गया। युथ मीडिया क्लब के अध्यक्ष संदीप कश्यप ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए कहा कि शिविर में मुफ्त आयुर्वेद जांच के साथ साथ आधार शिविर भी लगाया गया | इस एक दिवसीय शिविर में 445 मरीजो की चिकित्सा जाँच हुई | इस अवसर पर जिन लोगो के आधार कार्ड किसी कारन वश नहीं बन पाए थे उनके आधार कार्ड भी बनाये गए | संदीप ने बताया की इस शिविर की अध्यक्षता पच्छाद विधयाक सुरेश कश्यप ने धन्वन्तरी की पूजा करने के बाद की | इस दोरान कश्यप ने अपनी शुगर ,ब्लड प्रेशर की भी जाँच करवाई व् लोगो से आव्हान किया की ज्यादा से जायदा आयुर्वेद का इस्तेमाल करना चाहिय | इसके पश्चात् सुरेश कश्यप ने कहा की राजगढ़ व् सराहा डाक्टरों कमी को जल्दी ही पूरा किया जायेगा इस बारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व् स्वास्थ्य मंत्री से बात की भी जा चुकी है इसके अतिरिक्त पच्छाद में जितनी भी पीएचसी में डॉ की कमी है उन्हें भी जल्दी से जल्दी भरने के प्रयास किये जा रहे है | ताकि ग्रामीण लोगो को किसी भी तरह की परेशानी न उठानी पड़े | इसके अतिरिक्त पझोता ,रासुमंदर इलाको में 108 एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान की जाएगी | अस्पताल में आधार शिविर का आयोजन राइट कम्प्यूटर्स राजगढ़ व इंस्टीटूट ऑफ डिजिटल टेक्नोलॉजी के सौजन्य से लगाया गया था | शिविर में जिला आयुर्वेद अधिकारी के० आर० मोग्टा व् उनकी सहयोगी डाक्टरों की टीम ने लोग को जाँच की व् लोगों को आयुर्वेद से जुड़ने व् निरोग जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया | इस शिविर में तीन पंचायतो भानत , बोहल टालिया, हब्बन ,पंचायतो के लोगो ने अपनी जाँच करवाई | इस अवसर पर राजगढ़ बीडीओ केडी o कश्यप ,बहु उदेश्य अध्यक्ष रविदत भारद्वाज ,संदीप चौहन ,बलदेव तोमर ,सोमदत ठाकुर ,सुरेश ठाकुर ,प्रमोद, जिला आयुवेद अधिकारी डा० के० आर० मोग्टा सहित डा० नवल डोगरा , डा० रमणीक डा० सारिका डा० आस्था डा० राजकुमार (होम्योपैथिक ) हेमंत शर्मा , राजेंदर शर्मा , निशांत शर्मा ,मीना रानी ( मिड वाइफ ) , कोशल्या देवी , अजय कुमार ( कुमार लैब ) गज पाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे |