डीसी अमित कुमार उनके घर आए थे। उन्होंने बुधवार सुबह उन्हें अमृतसर एयरपोर्ट जाने के लिए तैयार रहने को कहा।
करीब एक हफ्ता लगेगा अवशेष आने में: कैप्टन
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह कहा है कि युवकों के अवशेष जल्द भारत लाने के लिए उन्होंने विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह से बातचीत की है। वीके सिंह ने कहा है कि अवशेष आने में अभी करीब एक हफ्ता लगेगा। कैप्टन ने कहा कि उनकी सरकार मृतकों के पारिवारिक सदस्यों के लिए रोजगार मुहैया कराने के साथ ही पहले से दी जा रही हर महीने 20,000 रुपए की मुआवजा राशि भी जारी रखेगी।
हमने सतर्क रहने के लिए कहा था
अमृतसर डीसी कमलदीप सिंह संघा का मामले पर कहना है कि विदेश मंत्रालय से आदेश आए थे कि सभी जिलों को सतर्क रहने को कहा जाए। मृतकों के अवशेष कभी भी आ सकते हैं। मैंने अवशेष आने की बात नहीं कही।
फोन आने के बाद किए थे प्रबंध