हिमाचल विधानसभा सत्र 6 मार्च से शुरू होना है और 9 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बजट पेश करेंगे। मंत्रिमंडल की बैठक में विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने के अलावा कंडक्टर भर्ती मामले पर चर्चा होगी।
प्रदेश सरकार ने हरियाणा सरकार से चीनी खरीदने का फैसला लिया है। इस मामले को मंजूरी के लिए कैबिनेट की बैठक में लाया जा रहा है। मंत्रिमंडल की बैठक में विधानसभा में लाए जाने वाले विधेयक के ड्राफ्ट पर चर्चा होगी।
संशोधित स्पोर्टस बिल का मामला भी कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा। इसके बाद इसे विधानसभा की सभा पटल पर रखा जाना है।
मंदिरों में सोना और चांदी के रूप में आए चढ़ावे को सिक्कों में बदलने और इन्हें श्रद्धालुओं को बेचने के लिए भी संबंधित विधेयक के संशोधित प्रारूप पर चर्चा होगी।