asd
Saturday, July 27, 2024
to day news in chandigarh
Homeहिमाचलआपदा प्रबन्धन तैयारियां व्यावहारिक रूप से सुनिश्चित करेंः उपायुक्त

आपदा प्रबन्धन तैयारियां व्यावहारिक रूप से सुनिश्चित करेंः उपायुक्त

आई 1 न्यूज़ :संदीप कश्यप

शिमला 29 जनवरी 2018

विभिन्न आपदाओं से निपटने के लिए संबधित विभाग व्यवहारिक तौर पर अपनी तैयारियां सुनिश्चित करें। यह विचार आज उपायुक्त शिमला श्री अमित कश्यप ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा उपायुक्त कार्यालय के रोजना हाल मंे आपदा प्रबंधन तैयारियों तथा मेगा माॅक एक्सर्साइज संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए।

उन्होने बताया कि जिला में जल्द ही मेगा माॅक एक्सर्साइज का आयोजन किया जाएगा। इस पूर्वाभ्यास का उददेश्य जिला की आपदा प्रबंधन योजना की समीक्षा करना तथा आपदा प्रबंधन से जुड़ी मानक संचालन प्रक्रियाओं का मूल्यांकन करना है। उन्होने कहा कि इस पूर्वाभ्यास के तहत इंसीडेन्ट रिस्पांस सिस्टम के अनुसार विभिन्न हितधारकों की भूमिकाएं और जिम्मेदारियों को उजागर करना है।

उन्होंने कहा कि यह अभ्यास आपातकालीन सहायता कार्यांे के मध्य समन्वय बढ़ाने के लिए जागरूकता पैदा करने, संसाधनो एवं जन शक्ति और संचार आदि की कमियों तथा तैयारियों को सुनिश्चित करने में अत्यन्त महत्वपूर्ण होगा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल, आयुक्त नगर निगम रोहित जमवाल, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था प्रभा राजीव, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकाॅल जी.सी. नेगी, लेफटीनेंट कर्नल मुनीश पुंज, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक श्री रमेश चन्द और अग्नि शमन विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग तथा अन्य सम्बध विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments