बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें घर में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने अनोखी पहल शुरू की है। इसके तहत युवाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत खुद का रोजगार उपलब्ध करवाने का अवसर प्रदान किया जाएगा। ‘स्वरोजगार आपका अधिकार, विभाग आपके द्वार’ नाम से शुरू की जा रही इस पहल में बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार की तरफ प्रोत्साहित किया जाएगा।
उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नौकरियों के पीछे भागने की बजाय अगर युवक अपना रोजगार लगाएं तो इससे उनका भविष्य तो उज्ज्वल होगा ही, साथ ही दूसरों को भी नौकरी दे सकते हैं। जिला प्रशासन विभिन्न विभागों की मदद से इच्छुक लोगों के घर जाकर स्वरोजगारपरक योजनाओं के बारे में जानकारी देगा। इच्छुक लोगों को जिला प्रशासन द्वारा सुझाए गए फोन नंबरों पर संपर्क कर नाम दर्ज करवाना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं। योजनाओं का लाभ अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए सभी को जागरूक किया जाएगा।
सोमवार को इन नंबरों पर करें कॉल
उपायुक्त ने उद्यान, मत्स्य तथा पशु पालन विभाग व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने विभागों की स्वरोजगार योजनाओं को युवाओं को बताएं। 26 मार्च को इन विभागों के अधिकारी दोपहर बाद तीन से पांच बजे तक उपायुक्त कार्यालय में बैठेंगे और स्वरोजगार संबंधी फोन काल्स का जवाब देंगे।
उद्यान विभाग
बागवानी के इच्छुक लोग उद्यान विभाग से जुड़ी स्वरोजगार गतिविधियों को लेकर उपनिदेशक डॉ. डीआर वर्मा के मोबाइल नंबर 98055-94744, विषय विशेषज्ञ डॉ. प्रेम चंद शर्मा के मोबाइल नंबर 94597-91175, डॉ. संजय गुप्ता के मोबाइल नंबर, 94180-84586 तथा उद्यान विकास अधिकारी, डॉ. संगीता कौशल के मोबाइल नंबर 94594-20179 पर संपर्क कर सकते हैं।
कृषि विभाग उपायुक्त ने कहा कि लोग कृषि विभाग के विषय विशेषज्ञ डॉ. सुनील दत्त शर्मा केमोबाइल नंबर 94184-22736, डॉ. रविंद्र सिंह केमोबाइल नंबर 94185-63799, डॉ. राजेश कुमार के मोबाइल नंबर 94187-94036 तथा डॉ. राजेश्वर के मोबाइल नंबर 94184-51322 पर संपर्क कर सकते हैं।
मत्सय विभाग: संबंधित विभाग की जानकारी
के लिए सहायक निदेशक योगेश गुप्ता, के मोबाइल नंबर 94181-51965, 7018582150, वरिष्ठ मत्स्य अधिकारी पंकज ठाकुर के मोबाइल नंबर 94183-60933 पर संपर्क कर सकते हैं। पशु पालन: रोजगार अपनाने के इच्छुक पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ अजमेर सिंह डोगरा के दूरभाष नंबर 94181-15521, डॉ अजय कुमार सिंह के मोबइल नंबर 98166-86814, सहायक निदेशक डॉ महेन्द्र शर्मा के मोबाइल नंबर 94184-55876 तथा वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव महाजन के मोबाइल नंबर 94180-45719 पर संपर्क कर सकते हैं।