asd
Saturday, July 27, 2024
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़अकाली दल बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल वी पी सिंह बदनोर से...

अकाली दल बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल वी पी सिंह बदनोर से आज मिला

आई 1 न्यूज़ 12 जनवरी  (अमित सेठी)   चंडीगढ़ में अकाली दल और बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल वी पी सिंह बदनोर से मिले और उनसे बेअदबी के मामलों की जाँच के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा बनाए गए जस्टिस रणजीत सिंह कमीशन के बजाय इसकी जाँच किसी सिटिंग जज से जाँच करवाने की माँग की और किसानो से वादाखिलाफ़ी पर सरकार को बर्खास्त करने की माँग की।
राज्यपाल वी पी सिंह बदनोर को ज्ञापन सौंपने के बाद अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल और भाजपा अध्यक्ष विजय सांपला ने कहा  कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानो और खेत मज़दूरों की पीठ पर छुरा गोंपा है जबकि कैप्टन सरकार ने सत्ता में आने से पहले कहा था कि किसानो का हर तरह का क़र्ज़ा माफ़ करेंगे चाहे आड़तियों के हो या कोआपरेटिव सॉसाययटीज़ के माफ़ करेंगे सरकारी बैंक का क़र्ज़ा माफ़ करेंगे लेकिन हक़ीक़त सबके सामने आ गयी ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने केवल 5 प्रतिशत से कम किसानो का क़र्ज़ा माफ़ किया है और कई तो  ऐसे भी किसान है जिनका 5000 या 6000 रूपेय तक का क़र्ज़ा माफ़ किया है जबकि जिनको ज़रूरत है जो ग़रीब है जो दलित है वो अभी भी क़र्ज़ के तले दबे हुए है ।उन्होंने कहा कि केवल 35000 किसानो का क़र्ज़ा माफ़ है और pik and choose पॉलिसी के तहत क़र्ज़ा माफ़ी की है और जो कोंग्रेसी विधायकों के नज़दीकी है उन्हें ही उनके ही क़र्ज़े माफ़ किए जा रहे है ।इसलिए उन्होंने राज्यपाल से माँग की सरकार को बर्खास्त किया जाए या फिर सरकार पर अपने वादे पूरे करने का दबाव बनाया जाए ।
बेअदबी मामले को लेकर अकाली दल और भाजपा  ने सीबीआइ जाँच की माँग की थी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इसकी जाँच जस्टिस रणजीत सिंह कमीशन बनाया है जोकि मुख्यमंत्री के चेहते है ऐसे में वो हमेशा से ही अकाली भाजपा को ज़िम्मेदार ठहराते है और उनकी सुनाई भी नहीं होती ।उन्होंने कहा कि यहाँ तक की जाँच से पहले है congress प्रदेशअध्यक्ष सुनील जाखड ने जाँच से पहले ही अकाली भाजपा सरकार को रेस्पॉन्सिबल मान लिया है ।इसलिए उन्होंने राज्यपाल से माँग की इसकी जाँच सप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की जाए।
 Congress के विधायक हैरी मान के विडियो पर कहा कि लोगों के सामने कांग्रिस का अस्सी चेहरा सामने आ रहा है कि किस तरह वो लोगों को डरा रहे है कि किरपने चलाओ और चुनाव जीतो तो यह दोगली राजनीति दिख रही है congress सरकार की ।उन्होंने कहा कि लोग डर रहे है congress सरकार से की उन्होंने जिसे चुना वो उनके साथ बदखिलाफ़ी करेगी ।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान पर 1984 सिख रोईट्स में सज्जन कुमार का हाथ है इसपर सुखबीर बादल ने कहा की सज्जन कुमार की गांधी परिवार के ख़ास है और उन्होंने अपने ब्याज से ख़ुद ही प्रूव कर दिया की गांधी परिवार ही 1984 सिख दंगो के लिए ज़िम्मेदार है।
बाइट सुखबीर बादल
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments