अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 20 महिलाओं और दो संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वीरवार को राजधानी शिमला के होटल पीटरहॉफ में सुबह साढ़े नौ बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर महिला विकास प्रोत्साहन योजना के लिए कला संस्कृति एवं सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने
वाली चार महिलाओं और दो संस्थाओं को 21-21 हजार रुपये नकद देकर सम्मानित करेंगे। सामकेतिक बाल विकास सेवाओं के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली 16 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पांच-पांच हजार रुपये नकद के तौर पर देकर राज्य स्तरीय पुरस्कार देंगे।