आई 1 न्यूज़ 20 दिसम्बर 2018 (अमित सेठी )विदेश मंत्रालय की तरफ से बुधवार को मोहिंदर प्रताप सिंह को मंगोलिया में भारत का अगला अंबेस्टर नियुक्त किया गया है इस समय मोहिंदर प्रताप सिंह मंत्रालय के हेड क्वार्टर में डायरेक्टर है मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार मोहिंदर प्रताप सिंह जल्द ही ओहदा संभालेंगे.