ब्यूरो रिपोर्ट :28 मार्च 2018
राजधानी शिमला के चक्कर में घर से सुबह एक महिला ने 20 दिन के नवजात का अपहरण कर लिया। बालूगंज थाना पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही बच्चे को बरामद कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला बच्चे को सोलन के शालाघाट में रिश्तेदार के घर का ताला खोलकर अकेले छोड़ आई थी।
घर का मालिक जैसे ही घर पहुंचा तो उसने ताला खुला देखा और भीतर बच्चे के रोने की आवाज सुनी। अंदर जाकर देखा तो बच्चे के पैर में कमला नेहरू अस्पताल शिमला का टैग लगा हुआ था।
उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। उधर, बच्चे की मां की ओर से पुलिस को शक के आधार पर दिए महिला आरोपी के मोबाइल नंबर पर फोन कर पुलिस ने फोन कर आरोपी महिला को थाने बुलाया।
वह बच्चे के अपहरण से इनकार करती रही, लेकिन बच्चे की बरामदगी के बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

महिला ने जिस घर में बच्चा छोड़ा था, वहां पुलिस को उसका हैंडबैग भी बरामद हुआ है। पुलिस अब इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि महिला ने बच्चा खुद के लिए चुराया था या बेचने के लिए। आरोपी महिला की चार बेटियां बताई जा रही हैं।