ब्यूरो रिपोर्ट :20 मार्च 2018
हिमाचल तकनीकी शिक्षा विभाग ने आईटीआई विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। दसवीं कक्षा के बाद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से डिप्लोमा करने वाले विद्यार्थी अब मात्र दो पेपर पास कर हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड से जमा दो का प्रमाणपत्र ले सकेंगे।
इसमें अंग्रेजी का पेपर अनिवार्य है। इसके अलावा एक पसंदीदा विषय में परीक्षा देकर कला संकाय में जमा दो का सर्टिफिकेट हासिल करते हैं। इससे प्रशिक्षुओं के सीधे दो साल बचेंगे। इसके लिए इस साल डिप्लोमा करने वाले प्रशिक्षुओं के अलावा पहले से पासआउट छात्र भी पात्र होंगे।
तकनीकी शिक्षा विभाग इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। आईटीआई डिप्लोमा करने वाले छात्रों के सामने सबसे बड़ी बाधा यह आ रही थी कि वे जमा दो पास नहीं होते थे। उच्च शिक्षा और सरकारी नौकरी के लिए जमा दो की शर्त है।
ऐसे मिलेगी सुविधा
दसवीं के बाद ये हैं दो वर्षीय ट्रेड
