ब्यूरो रिपोर्ट :19 मार्च 2018
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा है कि उन्हें राज्य विधानसभा के बजट सत्र में सकारात्मक बहस की उम्मीद है तथा वह विपक्ष से भी ऐसी उम्मीद रखते हैं। आज रविवार को छुट्टी होने के बावजूद मुख्यमंत्री विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियों में दिन भर व्यस्त रहे तथा अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करते रहे। पंजाब विधानसभा का बजट सत्र 20 मार्च से 28 मार्च तक चलना है तथा उम्मीद है कि राज्य सरकार द्वारा 2018-19 का बजट विधानसभा में 24 मार्च को पेश किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने अपने चुनावी वायदों को पूरा करने की दिशा में भी कदम बढ़ाए हैं। किसानों के ऋण माफी का दूसरा चरण सम्पन्न हो चुका है तथा तीसरे चरण का शुभारंभ माझा में जल्द किया जाएगा। किसानों व उद्योगों का स्तर ऊंचा उठाने के लिए सरकार भरसक प्रयास कर रही है।
चाहे राज्य की आर्थिक स्थिति भारी दबाव में है तथा उनकी सरकार को विरासत में ऋणों का भारी बोझ मिला है परन्तु इसके बावजूद सरकार ने आर्थिक फ्रंट पर पहले वर्ष में अहम प्राप्तियां की हैं जिन्हें आगे भी जारी रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने नवरात्रों की राज्यवासियों को बधाई देते हुआ कहा कि इस अवसर पर हम राज्य को समृद्धि की तरफ ले जाने का संकल्प लें तथा भावी पीढ़ी के लिए ठोस कदम उठाएं। उन्होंने सभी लोगों की खुशी, अच्छे स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना की।