ब्यूरो रिपोर्ट :13 मार्च 2018
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने तीन डॉक्टरों को नोटिस जारी किया है। मेडिकल कॉलेज चंबा के तीन डॉक्टरों को निजी प्रैक्टिस करने के आरोप में प्रबंधन ने नोटिस जारी किए हैं। इन्हें 72 घंटों में नोटिस का जवाब देना होगा।
अगर ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जा सकती है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को लंबे समय से निजी अस्पताल और क्लीनिकों में सेवाएं देने वाले सरकारी डॉक्टरों की शिकायतें मिल रही थीं।
प्रबंधन ने डायरेक्टर ऑफ मेडिकल कॉलेज से इनकी शिकायत की थी। वहां से नोटिस जारी करने के आदेश जारी हुए हैं। डॉक्टरों को नोटिस जारी होने से अन्य डॉक्टरों में भी हड़कंप मच गया है।
72 घंटो में देना होगा जवाब : प्राचार्य
