आई 1 न्यूज़ 8 मार्च 2018 बटाला के आर आर बावा के कॉलेज फॉर गर्ल्स में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित यह प्रोग्राम करवाया गया इस प्रोग्राम में मुख्य महेमान डीसी गुरदासपुर गुरलवलीन सिंह सिद्धू ने शिरकत की | और समागम को स्म्भोधन करते हुए कहा की समाज की तरकी में महिलाओं का बड़ा संजोग है राजनितिक ,खेलो में या देश की रक्षा में महिलाओं ने सफलता हासल की है इस मोके विशेष मेहमान की तोर पर इस दी एम् बटाला रोहित गुप्ता , जिला प्रोग्राम अफसर सुमनदीप कौर , इस एम् ओ बटाला संजीव भला भी मौजूद थे इस समागम में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित और भारतीय नाड़ी के मान सन्मान के लिए बटाला के आर आर बावा कॉलेज में करवाय गए विशेष प्रोग्राम में महिलाओं के मान सन्मान को बढ़ाने करने के लिए करवाए गए प्रोग्राम में डीसी गुरदासपुर के समेत शहर की कई सन्मान जनक हस्तिया भी पहुंची हुई है सभी ने एक ही सुर में महिला शक्ति को नमन करते हुए महिलाओ के काम की जमकर तारीफ़ की |