ब्यूरो रिपोर्ट :8 मार्च 2018
इक्डोल से की गई डिग्री और डिप्लोमा अब रेगुलर के बराबर होगा। यूजीसी ने इसकी नई अधिसूचना जारी की है। इससे हजारों छात्रों को राहत मिलेगी। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने दूरवर्ती मोड (ओडीएल) संस्थानों से प्राप्त की गई डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स को रेगुलर मोड से किए कोर्स के समकक्ष
मान्यता देने को लेकर अधिसूचना जारी की है। इसमें साफ किया है कि दूरवर्ती मोड से कोर्स करने वाले उम्मीदवार भी रेगुलर मोड से डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों की तरह किसी भी तरह की भर्ती, पदोन्नति के लिए पात्र होंगे।
यूजीसी की इस अधिसूचना से विवि के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र (इक्डोल) से डिग्री प्राप्त और वर्तमान में अलग-अलग कोर्स में अध्ययनरत हजारों छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिली है। अधिसूचना में साफ किया है कि ओपन डिस्टेंस एजूकेशन सिस्टम वर्तमान में उच्च शिक्षा के प्रचार-प्रसार और उसे बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहा है।