ब्यूरो रिपोर्ट :6 मार्च 2018
ऊर्जा राज्य हिमाचल प्रदेश में नई जल विद्युत परियोजनाओं पर ब्रेक लग गई है। 27 हजार मेगावाट की उत्पादन क्षमता वाला हिमाचल आधा लक्ष्य भी नहीं छू पाया है।
केंद्र सरकार से विभिन्न क्लीयरेंस न मिलने और समझौता पत्र हस्ताक्षरित नहीं होने से प्रदेश में बीते तीन साल से 733 बिजली प्रोजेक्ट फाइलों में दबे हुए हैं। इन प्रोजेक्टों में 7998.78 मेगावाट विद्युत उत्पादन की क्षमता है।
उधर, बीते चार साल के दौरान प्रदेश में सिर्फ आठ नए जल विद्युत प्रोजेक्ट निजी क्षेत्र में अलॉट हुए हैं। इन प्रोजेक्टों से 121.80 मेगावाट बिजली उत्पादन होगा। यह प्रोजेक्ट शुरू होने में भी अभी कुछ साल लगेंगे।
हिमाचल में पैदा हो रही इतनी बिजली
प्रदेश में मौजूद जल विद्युत परियोजनाएं
क्लीयरेंस में फंसे प्रोजेक्ट
