आई 1 न्यूज़ 02 फरबरी 2018 (अमित सेठी) तीन वर्षीय लड़की के साथ इँदिरा कॉलोनी की महिला लापता।इँदिरा कॉलोनी के मकान न 2261की रहने वाली हीना बुधवार को अपने मायके मलोया के लिए निकली परन्तु अभी तक न ही मायके पहुची और न ही अपने घर वापिस आयी।हीना के पति इमरान ने बताया कि चार वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी।हीना ने काले रंग का सूट,काला दुपट्टा,लाल रंग का पर्स लिया हुआ था और उसके साथ तीन साल की बेटी हुमेरा जिसने गुलाबी रंग का फ्रॉक पहनी हुई थी।इँदिरा कॉलोनी अपने घर से मायके के लिए निकली, पर वह पहुची नही।हीना और उसकी तीन साल के बेटी की गुमसुदगी की रिपोर्ट आईटी पार्क थाना लिखवा दी गयी है।यदि किसी को उनकी सूचना मिली वह आईटी पार्क पुलिस को सम्पर्क कर सकता है।