प्रियंका चोपड़ा अब हिंदी सिनेमा में ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा की प्रतिनिधि के रूप में ग्लोबल सिनेमा में भी नाम और पहचान बना चुकी हैं। प्रियंका चोपड़ा का हाल ही में नाम फोर्ब्स के टॉप 10 पर्सनॉलिटीज में भी शामिल हुआ है। ऐसे में प्रियंका ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए हाल ही में एक इवेंट के दौरान कई राज खोले।
प्रियंका कहती हैं कि अब उन्होंने वह मुकाम हासिल कर लिया है कि जब वह अब किसी के साथ काम की बातें करती हैं या किसी फिल्म को लेकर मिलती हैं तो लोग उनसे बात करने से पहले कई बार सोचते हैं। जबकि शुरुआती दौर में उन्होंने कई तरह की परेशानियों का सामना किया है। शुरुआती दौर में उन्हें कई फिल्मों में जगह बनाने में मुसीबतें हुई हैं। प्रियंका ने स्वीकारा कि कई बार ऐसा होता था कि उन्हें फिल्म से इसलिए बाहर कर दिया जाता था, क्योंकि किसी एक्टर या डायरेक्टर की फ्रेंड को उसमें शामिल होना होता था। प्रियंका कहती हैं कि उस वक्त लोग पावरफुल थे और वह कुछ नहीं कर सकती थीं। लेकिन मेरे पेरेंट्स मेरे साथ हमेशा थे और उन्होंने मुझे कहा था कि कभी भी किसी बात से डरने की जरूरत नहीं है। इसलिए मैंने कभी हिम्मत नहीं हारी। लेकिन प्रियंका कहती हैं कि उन महिलाओं का क्या, जिन्हें अपने परिवार, फ्रेड्स का साथ हासिल नहीं होता है। ऐसे में उन महिलाओं के लिए अकेले रह कर काम करना कितना मुश्किल होता होगा, जिनका साथ कोई नहीं देता।प्रियंका चोपड़ा का आज बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक नाम है। प्रियंका यूनिसेफ की गुडविल एम्बेसेडर भी हैं