आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप
इटरनल यूनिवर्सिटी के कृषि विभाग के प्रोफेसर डॉ नरम रामु के कोआर्डिनेशन में किसान दिवस का आयोजन पंचायत लाना भल्ता के किसानो के मध्य मनाया गया। इस अवसर पर विभाग के प्रोफेस्सोर्स और स्टाफ मेंबर्स भी उपस्तिथ रहे।
किसान दिवस के उपलक्ष्य पर विशवविद्यालय के कुलपति डॉ एच एस धालीवाल ने किसानो को सम्भोदित किया । उन्होंने कहा की विज्ञानिक तकनीक से आज का किसान काफी उन्नत कृषि कर रहा है। इटरनल यूनिवर्सिटी के कृषि विभाग किसानो की तकनीक व फसल उत्पादन में वैज्ञानिक जानकारी उपलध करता है। डॉ बोपाराय ने कृषि उत्पादन में जल प्रभन्दन खाद का सही मात्र में उपयोग और समय की महत्ता पर ध्यान आकर्षित किया। विभाग की डॉ मिनाक्षी और रमनदीप ने किसानो को उत्पाद क सही विप्लन प्रलानि पर जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में किसानो के प्रशनो और समस्यओं पर विचार विमर्श हुआ। कई समस्याए जो किसान के सामने है उनका निवारण किया गया। अंत में सभी ने फसल जमींन और जल के सदुपयोग पर संकल्प लिया।