आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप
शिमला, 25 दिसम्बर,
हिमाचल प्रदेश के डेजिग्नेट मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर आज यहां उपायुक्त शिमला श्री रोहन चंद ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला के सभी विभागों, बोर्डं और निगमों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के महासचिव श्री चंद्र मोहन ठाकुर और सचिव श्री त्रिलोक जम्वाल भी उपस्थित थे।
श्री रोहन चंद ठाकुर ने सभी विभागों के अधिकारियों को समारोह स्थल ऐतिहासिक रिज मैदान पर सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने नगर निगम शिमला को रिज मैदान पर सफाई व्यवस्था, सड़कों की मुरम्मत व अन्य सभी तैयारियां समयबद्ध करने के निर्देश देते हुए कहा कि व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए समारोह स्थल पर सभी आधारभूत सुविधाओं को प्रबंध किया जाए।
उपायुक्त ने प्राचार्य आईजीएमसी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला को विभिन्न स्तरों पर चिकित्सा से संबंधित सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड, भारत संचार निगम लिमिटेड, लोक निर्माण विभाग और अग्नि शमन विभाग को उनके विभाग से संबंधित तैयारियों के लिए भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को परिवहन व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी प्रबंध समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में एआईजी एसपीजी श्री कमल खुलके, पुलिस अधीक्षक शिमला सौम्या सांबशिवन, अतिरिक्त उपायुक्त शिमला श्री राकेश कुमार प्रजापति, एसपी सिक्योरिटी श्री वीरेंद्र शर्मा, विशेष सचिव जीएडी श्री अश्वनी शर्मा, आयुक्त नगर निगम श्री जीसी नेगी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री हेमिस नेगी, संयुक्त निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग श्री संजय शर्मा, उप निदेशक श्री यूसी कौंडल, प्रधानाचार्य आईजीएमसी श्री अनिल शर्मा, एसई विद्युत बोर्ड श्री पंकज डडवाल, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी श्री आरके श्रीधर और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।