संदीप कश्यप
सोलन दिनांक 22.12.2017
26 दिसम्बर, 2017 को जिला रोजगार कार्यालय, सोलन में मैसर्ज़ साॅडेक्सो फूड साॅल्यूशन इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड, बद्दी द्वारा अपने यूनिट/फर्म में 15 पदों के लिए कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी आज यहां जिला रोजगार अधिकारी सोलन ने दी।
उन्होंने कहा कि कैम्पस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की योग्यता आठवीं पास तथा आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 8000 रुपये प्रति माह तथा प्रबंधन द्वारा निर्धारित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज़ों सहित जिला रोजगार कार्यालय, सोलन में 26 दिसम्बर, 2017 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैम्पस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। इस कैम्पस इंटरव्यू में महिला एवं पुरूष दोनों ही आवेदक भाग ले सकते हैं।