आई 1 न्यूज़ अमित सेठी चंडीगढ़ के स्कूली छात्रों का वीडीयो वाइरल हुआ है जिसमें साफ़ तोर पर दिखाई दे रहा कि स्कूली छात्र नशे की हालत में है और अश्लील हरकत कर रहे है साथ हाई अभद्र भाषा का प्रयोग भी कर रहे है ।इस मामले में चंडीगढ़ चाइल्ड राइट कमीशन की चेयर पर्सन हरजिंदर कौर ने कहा कि फ़िलहाल विडीओ की शिकायत चाइल्ड हेल्प्लायन पर कर दी है जिसमें अब पुलिस और चाइल्ड केयर डिपार्टमेंट एक साथ वीडीयो की जाँच करेंगे।
चंडीगढ़ चाइल्ड राइट कमीशन की चेयर पर्सन हरजिंदर कौर ने कहा यह मामला बेहद ही गम्भीर है की चंडीगढ़ में कहना हमेशा हाई नशों के लिए बाहर से आए बच्चों को ज़िम्मेदार ठहराते थे की वो नशा लेकर आते है लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि नशा चंडीगढ़ के स्कूलस में भी पैर पसार चुका है।और वीडीयो में तो साफ़ तौर पर दिख रहा है कि कैसे चंडीगढ़ के स्कूल के बच्चे बंक मारकर नशे कर रहे है हालाँकि यह जगह कौनसी है इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है लेकिन बच्चों के चेहरे स्पष्ट तौर पर देखे जा सकते है।
बाइट हरजिंदर कौर
लगातार चाइल्ड राइट कमीशन द्वारा चंडीगढ़ के स्कूल्स में इन्स्पेक्शन की जा रही है और स्कूल की बुनियादी ढाँचो को लेकर कई हिदायते भी दी जाती है लेकिन नशों को लेकर कुछ क्यूँ कोई ऐक्शन नहीं लिया जाता इस पर हरजिंदर कौर ने कहा कि ड्रग अब्यूस की समस्या है और इससे मुँह नहीं मोड़ा जा सकता लेकिन साथ ही माता पिता को भी अपने बच्चों को समझाने की ज़रूरत है ताकि बच्चे नशा करने के बजाय खेल कूद की तरफ़ अपना रुझान करे।साथ ही उन्होंने यह भी ज़ोर दिया कि बच्चों की काउन्सलिंग भी सही ढंग से की जाए की आख़िर उनके मन में चल क्या रहा ।उन्होंने बताया कि इस वीडीयो में जो बच्चे नज़र आ रहे है उनकी पहचान होने के बाद उनकी काउन्सलिंग की जाएगी और ना केवल उन बच्चों की बल्कि चंडीगढ़ के हर स्कूल के बच्चों की।
बाइट हरजिंदर कौर