ऑय 1 न्यूज़ अमित सेठी स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों को जागरुक करने के लिए जसपाल भट्टी के नॉनसेंस क्लब द्वारा एक अनोखे ढंग के साथ जागरुक मुहिम चलाई गई जिसमें उनकी पत्नी सविता भट्टी व अन्य ड्रामा कलाकारों ने चंडीगढ़ के बीच कि हम खुद गंदगी फैलाएंगे नाम से जागरूक अभियान छेड़ा. स्वच्छ भारत अभियान के चलते चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा एक विशेष कार्यक्रम रखा गया जिसमें जसपाल भट्टी के नॉनसेंस क्लब द्वारा हम नहीं सुधरेंगे नाम से ड्रामा रखा गया वह गंदगी मेला लगाया गया जिसमें स्वच्छ भारत अभियान की ब्रांड अंबेसडर सविता भट्टी नई ड्रामा कलाकारों के साथ में गंदगी फैला कर हम नहीं सुधरेंगे नाम से लोगों को संदेश दिया कि मैं शर्म करनी होगी कि अगर हम नहीं सुधरेंगे की रिवायत ना छोड़ी तो स्वच्छ वातावरण और माहौल हमें नहीं मिल पाएगा जिस के बीच उन्होंने सेक्टर 17 में गंदगी में ल गंदगी मेले के बीच गंदगी डालकर लोगों को शर्म महसूस करने की नसीहत दी.
Bite सविता भट्टी ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता अभियान.
स्वच्छता अभियान के तहत देश भर में जागरूकता फैलाने का काम जिस तरह से किया जा रहा है उस में आज भी बहुत से लोग सड़कों और दीवारों को गंदा करने से पीछे नहीं हटते हालांकि इस जागरुकता ड्रामा का थीम बेशक अलग था लेकिन संदेश यही था कि हमें अपने आ अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए सागर के बीमारियां को दूर और माहौल को स्वच्छ रखा जाए.