आई 1 न्यूज राजेन्द्र भट्टी पच्छाद
कृषि प्रसार अधिकारी नारग ब्लाक पच्छाद उप तहसील नारग के अधिकारी श्री लतेश कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस वख्त आलू के बीज का आबंटन किया जा रहा है ।उत्तम किस्म का बीज, कुफरी ज्योति,, नारग ब्लाक में उपलब्ध है ।जो भी किसान भाई आलू का बीज खरीदना चाहता है वह सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक कार्यालय से प्राप्त कर सकता है ।उन्होने बताया कि इस समय आलू की बुआई का उपयुक्त समय चल रहा है।