संदीप कश्यप , राजगढ़
शबगा के खिलाड़ियों ने जहां स्कूल एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है वहीं अपने लिए भी पुरस्कार राशि प्राप्त की है। यह जानकारी देते हुए स्कूल के राज्य पुरस्कार प्राप्त पीईटी रणवीर ठाकुर ने कहा कि विभिन्न खेलों के तहत स्कूल के बीस होनहार खिलाड़ियों ने तेरह हजार रू0 का ईनाम प्राप्त किया है। यह राशि उन्हें 2016 में हुई अंडर-16 आयुवर्ग की छात्र-छात्राओंकी खेल प्रतियोगिताओं मेंअच्छे प्रदर्शन के आधार पर बतौर पुरस्कार प्राप्त हुई है।
ठाकुर ने बताया कि पंचायत युवा खेल अभियान ‘‘पाईका’’ के नाम से आरंभ प्रतियोगिता के तहत पुरस्कार योजना को लगभग चार वर्षपहलेराजीव गांधी खेल अभियान के नाम में बदल दिया गया था जिसमें खेलते हुए पिछले वर्ष स्कूल के बीस खिलाड़ी विभिन्न स्तर पर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करके पुरस्कार के हकदार बन गए थे। इसी कड़ी के तहत जिला युवा खेल अधिकारी से तेरह हजार रू0 की राशी प्राप्त हुई है। यह पुरस्कार राशी, खंड स्तर, जिला स्तर, राज्यस्तर एवंराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आनेवाले खिलाड़ियों को प्राप्त होती है। इस राशी मेंशावगा स्कूल की मिताली, निताली, प्रीति, निधि, नीरज, दिपाली, प्रिया, रवीना, अंकिता, श्रुति, जितेंद्र, साहिल, युवराज, संघर्ष, सौरभ, कुशाग्र, कपिल, आदर्श, तनुज, अभय के पुरस्कार शामिल हैं। इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य गुलाबसिंह खागटा, एसएमसी अध्यक्ष देवराज शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत सुदेश कौशल, डीडीसी सदस्य शकुंतला चैहान एवं पूर्व प्रधान रणवीर चैहान ने पीईटी रणवीर ठाकुर एवं खिलाड़ियों को बधाई दी है।