संदीप कश्यप ,राजगढ़
उपमंडल राजगढ़ के तहत बीडीओ ऑफिस में खण्ड विकास अधिकारी विकास खण्ड राजगढ के0 डी0 कष्यप की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन ंकिया गया। बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक की कार्यवाही की समीक्षा की गई। समीक्षा उपरान्त पाया गया कि विकास खण्ड की कुछ ग्राम पंचायतांे मंे मनरेगा के अन्र्तगत कार्य लम्बित पडे हैं,जिसमंे से कुछ कार्य मटीरियल के उपलब्ध न होने के कारण लम्बित पडे हैं। विकास खण्ड राजगढ के0 डी0 कष्यप ने लम्बित पडे कार्यों को जल्दी ्र पूर्ण करने के आदेष दिए व नए कार्यों की स्वीकृति लेने को कहा। इसके अतिरिक्त विकास खण्ड के माध्यम से चल रही अन्य योजनाओं जिसमंे राजीव आवास योजना ,जलागम परियोजना,राश्टीय गा्रमीण आजीविका मिषन तथा स्वच्छ भारत मिषन-गा्रमीण के प्रत्येक कार्यों की समीक्षा की गई तथा आदेष दिए गए कि सभी कार्याें को 31/03/2018 से पहले पूर्ण किया जाए। विकास खण्ड राजगढ के0 डी0 कष्यप ने कहा कि सभी अधिकारी एकर्मचारी कार्यों को पूर्ण करवाने में अपनी-2 भागीदारी सुनिष्चित करें ताकि विकास की गति को बढाया जा सके। बैठक में एसइबीपीओ एआरएनेगीए वसन्त चैहान खण्ड अभियन्ताए सुनील चैहान ;स्ै संदीप चैहान कनिश्ठ अभियंताए संजय कांत कनिश्ठ अभियंताए विपिन ठाकुर ,नारायण माण्टा ;ए तथा अनीता पुण्डीर ने विकास कार्यों पर चर्चा की।