संदीप कश्यप , दिनांक 16.12.2017
उपायुक्त सोलन राकेश कंवर ने आज यहां आयोजित दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि एवं कहानीकार पदम गुप्त अमिताभ के नए कहानी संग्रह ‘हिल स्टेशन की शाम’ का विमोचन किया।
राकेश कंवर ने इस अवसर पर आशा जताई कि यह कहानी संग्रह कथा प्रेमियों को कहानी के माध्यम से पहाड़ो के विभिन्न आयामों से रू-ब-रू करवाएगा। उन्होंने कहा कि पदम गुप्त अमिताभ की यह कृति समाज के सभी वर्गों में लोकप्रिय होगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार तुलसी रमण, मदन हिमाचली, भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत अधिकारी शरभ नेगी, अन्य साहित्यकार तथा युवा उपस्थित थे।