आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप
दिनांक 16.12.2017
पार्किंग फीस एकत्रित करने के लिए आवेदन आमंत्रित
हिमाचल पथ परिवहन निगम सोलन द्वारा बस अड्डा कुनिहार तथा बस अड्डा राजगढ़ की पार्किंग फीस एकत्रित करने के लिए 11 महीने की अवधि के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी पथ परिवहन निगम सोलन के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान ने दी।
सुरेश धीमान ने कहा कि इच्छुक आवेदनकर्ता निगम के सोलन स्थित कार्यालय से 22 दिसम्बर, 2017 को प्रातः 10 बजे से दिन में 12 बजे तक आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन इसी दिन 12.30 बजे तक जमा करवाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदन पत्रों को 22 दिसम्बर, 2017 को ही दिन में 12.45 बजे खोला जाएगा।
उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता को अपने आवेदन पत्र के साथ पैन संख्या की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदक को आवेदन के साथ धरोहर राशि के रूप में 10 हजार रुपये जमा करवाने होंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी आवेदन पत्र प्राप्त नहीं हुआ तो यह प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत बस अड्डा कुनिहार एवं बस अड्डा राजगढ़ की पार्किंग फीस एकत्र करने के लिए खुली बोली लगाई जाएगी। यदि किसी आवेदक का चयन पार्किंग शुल्क एकत्र करने के लिए नहीं किया जाता है तो उसकी धरोहर राशि वापिस कर दी जाएगी।
अधिक जानकारी निगम सोलन के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-230219 पर