आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप
राजगढ़ | उपमंडल राजगढ़ में डीएवी स्कुल के पास आईपीएच विभाग द्वारा लोगो को पीने के पानी देने वाली पाइपो की लीकेज होने का मामला प्रकाश में आया है | इन पीने के पानी की पाइपो में से हर रोज सेकड़ो लीटर पानी व्यर्थ में बह जाता है लेकिन आई पी एच विभाग इस लापरवाही से बाज नहीं आता है | मजेदार बात यह भी है की आईपीएच विभाग का ऑफिस मात्र सो मीटर से कम दुरी पर है फिर भी विभाग ना जाने इन लीकेज हुई पाइपो को दुरुस्त कियूं नहीं करता है | जिस स्थान पर पानी की लीकेज हो रही है उस स्थान पर विभाग ने जितने भी बिल्बाल लगवाय है जोकि लगभग 15 से अधिक हो सकते है सभी में से पानी रोज सुबह के समय लीक होता रहता है | जिससे की सेकड़ो लीटर पानी रास्ते में बह जाता है |पाइपो की लीकेज होने की वजह से डीएवी स्कुल के छोटे बच्चो के फिसलने का भय बना रहता है सारा लीकेज हुआ पानी रास्ते में बहता चला जाता है | हालांकि इन दिनों सर्दिया शुरू हो चुकी हैलोगो द्वारा पानी कम प्रयोग में लाया जाता है जिसके चलते इन दिनों पानी की समस्या नहीं आ रही है लेकिन विभाग द्वारा यदि लीकेज को दुरुस्त नहीं करवाया गया तो गर्मियों में पीने के पानी की समस्या बहुत बड जाएगी |
क्या कहते है आधिकारी
इस बारे जब आई पी एच विभाग के सहयाक अभियंता एच सी चेची से सम्पर्क साधा गया तो उन्होंने बताया की में अभी अवकाश पर चला हुआ हु फिर भी में इस बारे ऑफिस में बोल देता हु और पाइपो की लीकेज को जल्दी ठीक किया जायेगा |