शिमला, 14 दिसम्बर, 2017:
विजया बैंक ने आज कैथू जेल शिमला के महिला वार्ड के बंदियों के लिए एक 32 इंच का एल.सी.डी.टी.वी.भेंट किया। अपने कारपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत विजया बैंक चंडीगढ के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री नीरज कुमार के सौजन्य से श्री आयुष त्रिपाठी, प्रबंधक विजया बैंक ने यह एल.सी.डी. श्रीमती ज्योति राणा, अधीक्षक कैथू जेल शिमला को प्रदान किया।
श्रीमती ज्योति राणा ने इस कार्य की सराहना करते हुए विजया बैंक का धन्यवाद किया।