आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप
राजगढ़ | सर्दी की पहली बारिश ने राजगढ़ हाबन मार्ग की दूर दर्शा की पोल खोल कर सामने रख दी | राजगढ़ हाब्ब्न मार्ग की दुर्दशा तो कई वर्षो से सबको मालूम ही है लेकिन इस मार्ग पर फागु से एक किलो मीटर आगे हाब्ब्न की और का क्षेत्र दलदल में तबदील हो चूका है | जिसके कारन वाहनों का इस सडक से गुजरना दुश्वार ही नहीं बल्कि खतरे से खाली नहीं है खासकर दो पहिया वाहनों का इस सडक में से गुजरना मोत को दावत देने जेसा है | वाहन चालको को इस सडक से अपना वाहन गुजरना बेहद मुश्किल हो रहा है कियुंकी लगभग एक किलो मीटर के करीब का यह क्षेत्र दलदल में तब्दील हो गया है हालाँकि अभी क्षेत्र में हल्की बारिश ही हुई है और लोक निर्माण विभाग की कार्यशेली को इस बारिश ने जगजाहिर कर दिया है | विभाग ने अपनी और से इस क्षेत्र में मिटटी डालकर गढ़ों को भरने का प्रयास तो किया था लेकिन यही मिटटी दलदल का रूप लेकर वाहन चालको के लिए आफत बन गई है वाहन यहाँ से गुजरते हुए फिसल कर सडक से बहार निकल जाते है दो पहिया वाहनों को इस दलदल से निकलना बेहद खतरनाक है | यदि समय रहते विभाग ने इसे सुधारने का प्रयास नहीं किया तो कोई भी बड़ी घटना हो सकती है | बता दे की इस मार्ग से सेकड़ो वाहन दिनभर गुजरते रहते है और राजगढ़ की और से क्षेत्र के आराध्य देवता शिरगुल महाराज की जन्म स्थली शाया मंदिर श्र्दालुयो का जाना लगा रहता है |
क्या कहते है आधिकारी
इस बारे जब लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता महेश सिंघल से सम्पर्क साधा गया तो उन्होंने बताया की आज ही अपने कर्मचारीयो को बोल कर सडक से दलदल को किनारे करवाया जायेगा व् सडक को दरुस्त किया जायेगा |