आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप
शिमला, 12 दिसम्बर,
उपायुक्त शिमला श्री रोहन चंद ठाकुर ने आज यहां बताया कि जिला में बर्फबारी से निपटने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जिला के नारकंडा, कुफरी, खड़ापत्थर और खिड़की क्षेत्र से हिमपात की सूचना प्राप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि बर्फबारी के दौरान यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए चिन्हित स्थानों पर बर्फ हटाने के लिए मशीनरी को तैयार रखा गया है। इस संबंध में संबंधित विभाग को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्थिति पर बारीकी से निगरानी रखी जा रही है।
उन्होंने बताया कि चैपाल उपमंडल तथा रोहड़ू उपमंडल के रोहाल क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को युद्धस्तर पर कार्य करके दोपहर बाद बहाल कर दिया गया है। रामपुर उपमंडल के दूरवर्ती क्षेत्रों में भी बिजली की बहाली का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बर्फबारी के दौरान जनजीवन तथा रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति सामान्य बनाए रखने के लिए व स्थिति से निपटने के लिए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं।