आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप
सोलन दिनांक 12.12.2017
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सोलन संदीप नेगी ने कहा कि यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसेटी) को ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए, जो युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्रदान कर सकें। संदीप नेगी आज यहां यूको आरसेटी सलाहकार समिति की 22वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
संदीप नेगी ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिले के सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करें कि यूको आरसेटी के सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए समुचित संख्या में उम्मीदवार प्रायोजित करें। उन्होंने कहा कि इस दिशा में दिए गए लक्ष्यों को पूरा किया जाएं। बीपीएल परिवारों से संबंधित युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
बैठक में जानकारी प्रदान की गई कि जुलाई, 2017 से सितम्बर, 2017 के मध्य यूको आरसेटी द्वारा कुल 106 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस समयावधि में 28 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
यूको आरसेटी के निदेशक राजेश तोमर ने सभी का स्वागत करते हुए संस्थान के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि दिसम्बर, 2017 तथा जनवरी, 2018 में यूको आरसेटी द्वारा फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी तथा आचार, पापड़ एवं मसाला पाऊडर बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार दूरभाष संख्या 01792-220936 पर पंजीकरण करवा सकते हैं।
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी भानु गुप्ता, उप-निदेशक कृषि डाॅ. बी.एस. गुलेरिया, सहायक निदेशक पशु-पालन डाॅ. सुशील नेगी, जिला कृषि अधिकारी आर.आर. कौशल, तथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।