शिमला, 12 दिसम्बर,
विधानसभा निर्वाचन-2017 की मतगणना के लिए 63-शिमला शहरी व 64-शिमला ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन का मतगणना पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम आज बचत भवन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रिटर्निग अधिकारी श्री अजीत भारद्वाज व श्री भूपेंद्र अत्री ने मतगणना के संबंध मे जानकारी प्रदान की
63-शिमला शहरी मतगणना केंद्र पर 11 टेबल, जबकि 64-शिमला ग्रामीण मतगणना केंद्र पर नौ टेबल लगाए जाएंगे। उन्होने अधिकारियांे एवं कर्मचारियो को मतगणना प्रक्रिया आरम्भ करने, ईवीएम खोलने तथा मतगणना पूर्ण करनेे तक की पूरी प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार पूर्वक जागरूक किया। उन्होने मतगणना के संबंध मे अवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
उन्होने बताया कि इस पूर्व अभ्यास कार्यशाला मे काउंटिंग सुपरवाईजर, कांऊटिंग ऐसिस्टेंट, माईक्रो आॅब्जर्वर व अन्य कर्मचारियों सहित 63-शिमला शहरी में 90 तथा 64-शिमला ग्रामीण में 90 अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
रिटर्निंग अधिकारियों ने बताया कि मतगणना प्रातः 8 बजे आरंभ होगी, जिसमें पहले पोस्टल वैलेट, उसके उपरांत ईवीएम मतगणना आरंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी तथा वैब कास्टिंग के माध्यम से मतगणना प्रक्रिया पर निगरानी रखी जाएगी