आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप
सोलन दिनांक 11.12.2017
सोलन शहर में स्थित लोक निर्माण विभाग के वृत कार्यालय से टैंक रोड सोलन स्थित चण्डी माता मंदिर तक 12 दिसम्बर, 2017 से 15 दिसम्बर, 2017 तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सोलन संदीप नेगी द्वारा जारी आदेशों के अनुसार इस समयावधि में लोक निर्माण विभाग वृत कार्यालय से चण्डी माता मंदिर टैंक रोेड सोलन तक नगर परिषद द्वारा सड़क का निर्माण कार्य किया जाना है। पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए है कि इस समयावधि में यातायात प्रबंधन के लिए उक्त मार्ग पर समुचित संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए।
उन्होंने कहा कि इसी दिन यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसेटी) की जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की 22वीं बैठक भी आयोजित की जाएगी।