आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप
शिमला, 08 दिसम्बर,
जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने आज यहां सूचना जारी करते हुए बताया कि जिला में शस्त्र लाईसेंस धारकों द्वारा यूनिक आईडेंटीफिकेशन नंबर प्राप्त करने की तिथि बढ़ाकर 31 मार्च, 2018 की गई है।
उन्होंने कहा कि जिला के सभी शस्त्र लाईसेंस धारक व संबद्ध जिन्होंने यूनिक आईडेंटीफिकेशन नंबर नहीं प्राप्त किए हैं, वह 31 मार्च, 2018 तक इसे प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के उपरांत बिना यूनिक आईडेंटीफिकेशन नंबर के शस्त्र लाईसेंस अवैध करार होंगे, व इस संबंध में अवैध शस्त्र धारकों के प्रति कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।