आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप
शिमला, 06 दिसम्बर
संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर की पुन्य तिथि पर आज अंबेडकर चैक स्थित उनकी प्रतिमा पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महापौर शिमला नगर निगम श्रीमती कुसुम सदरेट ने उन्हें पिछड़ों, दलितों एवं महिलाओं के सम्मान की रक्षा व सभी वर्गों का उद्धार करने के वाला युगपुरूष बताया, जिसे राष्ट्र हमेशा याद करता रहेगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार डाॅ. भीमराव अंबेडकर ज्ञान के विकास को ही मनुष्य का अंतिम लक्ष्य मानते थे। आज राष्ट्र उनकी पुन्य तिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।
श्रद्धांजलि समारोह में उप महापौर श्री राकेश कुमार, पूर्व महापौर श्री सोहन लाल, श्रीमती जैनी प्रेम, वर्तमान पार्षदगण, अंबेडकर वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्री प्रीतपाल मट्टु, महासचिव श्री अमर प्रकाश, सचिव श्री गगन घई, संयुक्त सचिव श्री कशमीर सिंह नाहर, कोषाध्यक्ष श्री ठाकुर दास व नरेश गांधी के अतिरिक्त, आयुक्त नगर निगम श्री जीसी नेगी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकाॅल श्री पंकज ललित, नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी व अन्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की।