आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप
मेहनत ही सफलता की कुंजी है इस बात की जीती-जागती मिसाल हैं मनप्रीत कौर लुधियाना के छोटे से गांव चुहड़पुर की रहने वाली मनप्रीत कौर ने यह साबित कर दिखाया कि कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय ही हर विद्यार्थी को सफलता की ओर ले जाते हैं।
अपनी मेहनत और लगन के दम पर मनप्रीत कौर ने इटरनल यूनिवर्सिटी, बरु साहिब में आयोजित एक दिवसीय पांचवी दीक्षान्त समारोह में एम् ऐ ऑनर्स, वाद्य संगीत और बेस्ट परफ़ॉर्मर एम् ऐ में स्वर्ण पदक हासिल किया
मनप्रीत का लुधियाना के सरकारी स्कूल से अकाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ रूरल वीमेन एम्पावरमेंट( ऐ आयी आर डब्लू ई) तक का सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा मनप्रीत ने सातवीं कक्षा तक की पढ़ाई लुधियाना के एक सरकारी स्कूल से पूरी की लुधियाना की एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हुए मनप्रीत के पिता ने पैसो के आभाव के चलते मनप्रीत को बरु साहिब में अकाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ रूरल वीमेन एम्पावरमेंट,( ऐआयी आर डब्लू ई) में दाखिला दिलाया ऐ आयी आर डब्लू ई, में दुर्बल व अलाभान्वित वर्ग के लड़कियों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है इसके साथ ही उन्हें मुफ्त किताबे, कपडे, खाना व्र रहने की व्यवस्था दी जाती है अकाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ रूरल वीमेन एम्पावरमेंट,( ऐ आयी आर डब्लू ई) में अब तक कुल ८२२, लड़कियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की गयी है
दसवीं बोर्ड में अच्छे प्रदर्शन करने के उपरांत , अकाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ रूरल वीमेन एम्पावरमेंट,( ऐ आयी आर डब्लू ई) ने मनप्रीत को इटरनल यूनिवर्सिटी से शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्पोंसरशिप प्रदान की यही से मनप्रीत ने बी ऐ , एम् ऐ ऑनर्स, वाद्य संगीत की पढ़ाई पूरी की एम् ऐ ऑनर्स, वाद्य संगीत और बेस्ट परफ़ॉर्मर एम् ऐ में स्वर्ण पदक हासिल करने पश्चात मनप्रीत को अकाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिवाइन म्यूजिक में २५००० के मासिक वेतन में बतौर म्यूजिक टीचर नियुक्त किया गया है बच्चों की शिक्षा सहयोग करने हेतु कलगीधर ट्रस्ट द्वारा समय समय पर आयोजित होने वाले विदेशी कीर्तन दौरो में भी मनप्रीत को मौका दिया जायेगा
मनप्रीत कौर ने अकाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ रूरल वीमेन एम्पावरमेंट( ऐ आयी आर डब्लू ई) को अपना आभार प्रकट किया
बाबा इक़बाल सिंह जी द्वारा स्थापित स्कूल में आज ६०००० से ज्यादा बच्चें निशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करते है
लड़कियों की प्रथम इटरनल यूनिवर्सिटी , बडू साहिब में एक दिवसीय पांचवी दीक्षान्त समारोह में अकाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ रूरल वीमेन एम्पावरमेंट( ऐ आयी आर डब्लू ई) के कुल ४० बच्चों को प्रशस्ति पत्र व प्रमाण पत्र वितरित किए गए (बी ए ऑनर्स, म्यूजिक के १७, बी ए के १०, बी एड के ६, एम् ए ऑनर्स, म्यूजिक के ७) और सभी को नौकरी के अवसर प्रदान किये गए है