शिमला:ब्यूरो रिपोर्ट 02 दिसम्बर 2017
रोहन चंद ठाकुर
जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त शिमला श्री रोहन चंद ठाकुर ने आज यहां आदेश जारी करते हुए बताया कि जिला में रेड़ी-फड़ी व अन्य व्यवसायों जिसमें शाॅल व अन्य सामान बेचने वाले तथा प्रवासी मजदूर भी शामिल है, के लिए पहचान व सत्यापन पत्र बनवाना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न ठेकेदार व व्यवसायी अपने यहां मजदूर अथवा काम करने वाले बाह्य व प्रवासी व्यक्ति का पहचान पत्र अवश्य बनवाएं।
उन्होंने कहा कि जिला में बाहर से काम के लिए आने वाले मजदूर, अन्य छोटे कार्य से जुड़े लोग अपने क्षेत्र के नजदीकी थाने में जाकर सूचित करें व अपना पहचान-पत्र व सत्यापन पत्र अवश्य बनवाएं।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय जिला में शांति व्यवस्था कायम करने तथा व्यवसाय की आड़ में आपराधिक कार्यवाही पर निगरानी रखने व आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इन आदेशों की अवलेहना करने वाले ठेकेदार, व्यवसायी अथवा मजदूर व कार्य करने आए व्यक्ति पर कानून के तहत कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, यह आदेश तत्काल प्रभाव से जारी किए जाएंगे।