शिमला:ब्यूरो रिपोर्ट
2 दिसम्बर 2017
उपायुक्त शिमला श्री रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आगामी 3 दिसम्बर को विशेष योग्यता वाले बच्चों के संस्थान ढली में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर 3 दिसम्बर को प्रातः 10ः30 से दोपहर बाद 3 बजे तक विकलांगता की जांच के लिए विशेष योग्यता वाले बच्चों के संस्थान ढली में विशेष चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया जाएगा तथा चिकित्सा बोर्ड द्वारा विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।
इस शिविर में चिकित्सा बोर्ड द्वारा ऐसे विकलांग व्यक्ति जिनकी विकलांगता की जांच नहीं हुई है, का आंकलन किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति को अपने साथ पंचायत से जन्मतिथि व हिमाचली प्रमाण पत्र, राशन कार्ड तथा पांच नए स्टैंप साईज फोटो लाने होंगे।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों और संस्थानों के दृष्टिबाधित, मूक बधिर और दिव्यांग छात्रों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता तथा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।