आई 1 न्यूज़ चंडीगढ़ के पास खरड़ में पुलिस ने एक मसाज पार्लर में देह व्यापार धंधे का पर्दाफाश किया है। वहांं छापा मारकर तीन विदेशी युवतियों सहित पांच लाेगों के साथ गिरफ्तार किया गया है…पुलिस के मुतबिक उन्हें सुचना मिली थी की इस मसाज पारलर में देह व्यपार का काम चलता है तभी मौके पर पहुँच कर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया है
खरड़ के सिटी थाने में पुलिस ने देह वयापार कर रहे मसाज पार्लर मालिक समेत 3 युवतियों को गिरफ्तार किया है जिंसमे तीनो युवती russian बताई जा रही है। . पुलिस के मुतबिक इस तरह के पहले भी मामले सामने आ चुके
है जिन पर पुलिस लगातार शिकंजा कस्ती है