आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप : 29 नवम्बर
सोलन के पुराने उपायुक्त चैंक में स्थापित राऊंड अबाऊट को 29 नवम्बर, 2017 को प्रातः पुनस्र्थापित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने कहा कि इस राऊंड अबाऊट के पुनस्र्थापित होने से पुराने उपायुक्त कार्यालय चैंक पर वाहनों के आवागमन में सुविधा मिलेगी और यातायात का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित होगा। उन्होंने इस दौरान यातायात के सुचारू प्रबंधन में लोगों से पुलिस को सहयोग देने की अपील की है।