आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप
सोलन दिनांक 26.11.2017
आचाय्र देवव्रत ने आज सोलन में महिला पहलवान कुमारी रानी को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। उन्होंने कुमारी रानी को भारतीय स्टेट बैंक की और से 51,000 रुपए का चैक भेंट किया।
कुमारी रानी ने हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित 20वीं महिला सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करते हुए 76 किलो ग्राम भार वर्ग में पंजाब की पहलवान कुलविन्द्र कौर को हराकर कांस्य पदक जीता था। कुमारी रानी वर्तमान में हिमाचल पुलिस में कार्यरत है।
उन्होंने अन्य महिला पहलवानों कुमारी रूचिका, प्रिया, निधि, आरती, राधा, तनु तथा सोनी को भी सम्मानित किया। इन सभी महिला पहलवानों ने इंदौर में आयोजित 20वीं महिला सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया था। इन सभी महिला पहलवानों को भारतीय स्टेट बैंक की और 2500-2500 रुपए के चैक भ्ेंाट किए गए।
राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि उचित मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण के साथ ये सभी महिला पहलवान प्रदेश तथा देश का नाम विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में रोशन करेंगी।
राज्यपाल के सलाहकार डाॅ. शशिकान्त शर्मा, व्यापार मण्डल सोलन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, उपायुक्त सोलन राकेश कंवर, पुलिस अधीक्षक सोलन मोहित चावला, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक बिपन गुप्ता, मुख्य प्रबन्धक बीएस जिन्दल, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सोलन सन्दीप नेगी, उपमण्डलाधिकारी एकता कापटा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, वरिष्ठ नागरिक, छात्र तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।