सोलन दिनांक 21.11.2017
सन्दीप कश्यप्
डेंगू, जल जनित रोगों पीलिया, जठरांत्र शोथ (गैस्ट्रोएनटराईटिस), अतिसार तथा हैजा की रोकथाम के लिए समुचित योजना तैयार करने के लिए 22 नवम्बर, 2017 को उपायुक्त सोलन राकेश कंवर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने कहा कि बैठक 22 नवम्बर को प्रातः 11.30 बजे मिनी सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में आयोजित की जाएगी।