आई 1 न्यूज़ चंडीगढ़, 19 नवंबर:20ं17 पंजाब नेशनल बैंक के संयोजन में पंजाब स्तरीय बैंकर्ज समिति की 142 वीं बैठक चंडीगढ़ में आयोजित की गयी जिसमें पंजाब सरकार के चीफ सेक्रेटरी करन अवतार सिंह मुख्या अतिथि थे। पंजाब नेशनल बैंक के कार्यकारी निदेशक राम एस संगपुरे ने बैठक की अध्यक्षता की जिसमें राज्य के IAS , भिन्न ज़िलों के SDM , बैंक अधिकारी और रीजनल डायरेक्टर्स विशेष तौर पर मौजूद थे। अपने मुख्या सन्देश में राम एस संगपुरे ने भारतीय रिज़र्व बैंक और वित्तीय विभाग , वित्त मंत्रालय द्वारे उठाये गए महत्वपूर्ण कदमो से सदन को अवगत कराया। एक महत्वपूर्ण निर्णय के बारे में उन्होंने कहा की पंजाब के किसानो की श्रण माफी की घोषणा के बाद किसानो ने अपने कृषि श्रण का भुगतान बंद कर दिया है जिससे वसूली पर्द्रिश्य पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। उन्होंने राज्य सर्कार से अनुरोध किया की प्रचार माध्यम के जरिये सरकार लोगो को जागरूक करे ताकि किसान श्रण के पुनर्भुगतान को न रोके , क्योंकि उनके क़िस्त भरने से उनकी श्रण माफ़ी कर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
व ओ 1 –
पंजाब नेशनल बैंक के कार्यकारी निदेशक राम एस संगपुरे ने बताया की एसएलबीसी की मीटिंग में बैंकिंग व्यस्था , सरकार के द्वारे चलायी जा रही स्कीमों व बैंको की परफॉरमेंस के उप्पर चर्चा की गयी। किसानो की श्रण माफ़ी के बारे में बताते हुए उन्होंने सर्कार से अनुरोध किया की सरकार श्रण माफ़ी के दावों को दायर करने के लिए कोई तिथि निर्धारित करे तथा बैंको को इसके बारे में सूचित किया। उन्होंने कहा की किसानो ने श्रणो का भुगतान करना बंद कर दिया जिससे वसूली पर विपरित असर पड़ा है और इसी कड़ी में छोटे व सीमांत किसानो ने भी इसी उम्मीद में भुगतान बंद कर दिया है। उन्होंने बताया की लोगो को जागरूकता की ज़रूरत है क्योंकि उनके क़िस्त भरने से उनके शरण माफ़ी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा उन्होंने कहा की एक महीने के अंदर श्रण माफ़ी की स्कीम लागु ही सकती है।
बाईट – राम एस. संगपुरे
(कार्यकारी निदेशक,पंजाब नेशनल बैंक)