आई 1 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 2 चैन स्नैचर्स और दो पहियाँ वाहन चोर को किया गिरफ्तार, दोनों आरोपी महिलाओं को करते थे टारगेट। दोनों आरोपियों की पहचान नमन सहगल, शुभम सहगल के तौर पर हुई जो की रिस्ते में भाई है वहीँ दोनों आरोपी चैन स्नैच और वाहन चुराने के बाद अन्य तीसरे आरोपी गुरदीप सिंह को देते थे जो की इन्हे ड्रग्स सप्लाई करता था। दोनों ही भाइयों को ड्रग्स की लत लगी हुई थी जिसे पूरा करने के लिए ये वाहन चुराते थे और चैन स्नैच करते थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ पंजाब के जालंधर में चोरी के कई मामलें पहले से है दर्ज।
वहीँ मामलें की जानकारी देते हुए डीएसपी क्राइम ब्रांच पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गए तीनों आरोपियों में से दो आरोपी रिश्ते में भाई है और काफी समय से चोरी की वारदातों में शामिल है जिनके खिलाफ पंजाब के जालंधर में पहले से कई मामलें दर्ज है। वहीँ डीएसपी ने बताया कि दोनों भाइयों को ड्रग्स की लत थी जिस कारण ये चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और चोरी किये गये समानों को पंजाब के खन्ना में अपने तीसरे आरोपी साथी गुरदीप को देते थे जो की इन्हे ड्रग्स देता था। वहीँ डीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों जालंधर में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और वहां पर पुलिस की नजरों में आने के बाद चंडीगढ़ आ गए थे और यह चंडीगढ़ ले सेक्टर 20 में पीजी में रहते थे। डीएसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था जहाँ से कोर्ट ने गुरदीप को न्यायिक हिरासत में भेज दिया और अन्य दोनों आरोपियों को आज दो दिन के पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया जायेगा।

बाइट— पवन कुमार, डीएसपी क्राइम ब्रांच, चंडीगढ़।