सोलन दिनांक 17.11.2017
Eye1News: Sandeep Kashyap
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के प्रसार के लिए सोलन जिले में विशेष प्रचार अभियान आरम्भ किया जाएगा। यह अभियान हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान, शिमला के सौजन्य से आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने कहा कि सोलन जिले के कंडाघाट खण्ड के वाकनाघाट तथा कंडाघाट में पारम्परिक प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को सूचना का अधिकार अधिनियम की जानकारी 18 नवम्बर, 2017 को दी जाएगी। 19 नवम्बर, 2017 को सोलन विकास खण्ड के कुमारहट्टी तथा सोलन स्थित चिल्ड्रर्न पार्क में इस अधिनियम की जानकारी प्रदान की जाएगी। धर्मपुर विकास खण्ड के सुखी जोहड़ी तथा गड़खल में सूचना का अधिकार अधिनियम की जानकारी 20 नवम्बर, 2017 को दी जाएगी।