राजगढ़:संदीप कश्यप : 15 नवम्बर
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कुल राजगढ़ के विज्ञान संवर्ग के विद्यार्थियों द्वारा डॉ वाई एस परमार विश्वविद्यालय नोणी में चल रहे बाल दिवस मेले का शेषनिक भ्रमण किया |इस मेले में 56 विद्यार्थियों ने भाग लिया | इस एक दिवसीय मेले के दोरान विभिन जिलो से आये विज्ञानं माडल का आवलोकन किया वही दूसरी तरफ प्रश्नोतरी का भी भरपूर आनंद उठाया | “कल्पना क्लब “नाहन द्वारा लगाये गये अपने माडल टेलिस्कोप की सहयता से विद्यार्थियों ने सूर्य के धरातल को देखा एवं विभिन विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का आनद लिया | प्रधानाचार्य राजेंदर चौहन ने उपरोक्त अध्यापको को जिनके प्रयास से विद्यार्थियों को भ्रमण करने का मोक्का मिला की जम कर प्रशंसा की वह कहा की इस तरह से विद्यार्थियों का मनोबल बड़ता है व् उनमे विज्ञानिक सोच पैदा होती है |