आपको लगता है कि अब स्मार्टफोन को अनलॉक करन के लिए फिंगर प्रिंट और इसके बाद फेस आईडी का ही जमाना जारी रहेगा तो एक बार यह खबर जरूर पढ़ लें। पांच सालों के अंदर एक ऐसी टेक्नोलॉजी तैयार हो जाएगी जिससे आपके शरीर की पसीने की गंध से ही आपका फोन अनलॉक हो जाएगा।
आपको बता दें कि हर इंसान का पसीना अलग होता है जिस तरह किसी के फिंगर प्रिंट अलग होते हैं। पसीने में मौजूद एमिनो एसिड्स से आपका स्मार्टफोन अनलॉक किया जा सकेगा।
यूनिवर्सिटी ऑफ अल्वानी के असिस्टेंट प्रोफेसर जेन हलामेक ने कहा कि इस टेक्निक से अपने फोन के अलावा कोई भी और फोन अनलॉक नहीं हो पाएगा। यह अनलॉकिंग सिस्टम कॉम्प्लेक्स बायोलॉजिकल सिस्टम पर आधारित होगा।
यह टेक्निक पांच से दस सालों के बीच सामने होगी। पासवर्ड भूलने वालों के लिए तो यह बड़े काम का रहेगा। इसे ‘स्वेट प्रिंट्स’ नाम दिया गया है।
गौरतलब है कि फेस रिकग्निशन टेक्निक हैकर विफल कर चुके हैं। दस दिन में ही सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने ऐपलके फेस रिकग्निशन को एक मास्क के जरिए विफल कर दिया था। यही नहीं सैमसंग के फेस रिकग्निशन को भी फोटो की मदद से अनलॉक कर लिया गया था।